कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर देहात,संवाददाता।धर्मांतरण कराने में संलिप्त नवांकांती सोसाइटी के लिए मानदेय पर काम करने वाले सात लोगों के बाद अब चार और एजेंटों ने पुलिस से संपर्क कर लालच में आकर संस्था के इशारे पर धर्म बदलने व लोगों को संस्था से जोड़ने की स्वीकारोक्ति कर ली। अब इनके भी बयान लेकर गवाह बनाने की पुलिस ने प्रकिया शुरू की है। इसके साथ ही अकबरपुर, भोगनीपुर, मूसानगर, रसूलाबाद व डेरापुर थाना क्षेत्रों में हैंडपंप व सिलाई मशीनों का लाभ लेने वालों के सत्यापन की कार्रवाई भी पुलिस ने तेज की है। अकबरपुर में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा होने के बाद मछली पट्टनम आंध्र प्रदेश की संस्था नवांकांती सोसाइटी से जुड़े एजेंटों की छानबीन शुरू होने से उनमें अफरा-तफरी की स्थित बनी है। इसके साथ ही खुद को जाल मेंं फंसता देख अब धर्मांतरण कर चुके लोग पुलिस से सं...