फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के चार औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई, कचरा निपटान और सीवर व्यवस्था सुधारने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार की है। योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई, झाड़ू लगाना, कचरा उठान, नालों की सफाई और सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग जैसे कार्य किए जाएंगे। इन सभी कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं, जल्द काम शुरू किया जाएगा। आईएमटी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सड़कों पर जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। गलियों में सीवर बह रहा है। गंदगी और अव्यस्था के कारण जहां क्षेत्र की सुंदरता धूमिल हो रही है। वहीं यहां सैकड़ों कम्पनियों में काम करने वाले हजारों कामगारों को गंदी पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ती ह...