मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर रेलवे की एनटीपीएस (नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणी) में अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सात अगस्त से 09 सितंबर के बीच में ली जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी। एक पाली में तीन शिफ्ट होगा। एक शिफ्ट में करीब 51 सौ से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के चेयरमैन सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को पत्र भेजकर दी है। साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी-जवानों की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है। इसको लेकर डीएम ने मंगलवार को एसडीओ पूर्वी व पश्चिम के साथ संबंधित एसडीपीओ और डीएसपी मुख्यालय को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...