अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने गुरुवार को शहर में चार अलग अलग स्थानों पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर स्टेशन का शुभारंभ किया। शाहजमाल डबल पानी टंकी के पास मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व अर्बन एनवाइरोटेक के प्रोजेक्ट हेड मो. एहसान सैफी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। डलाव घर पर अब कचरा दिखाई नहीं देगा। नगर निगम की पहल से स्वच्छता की रैंकिंग में भी इससे सुधार दर्ज किया जाएगा। महानगर में आठ स्थानों पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। गली, मोहल्ले व बाजार से उठने वाला कचरा इस ट्रांसफर स्टेशन पर आएगा। यहां पर एक बड़ा कैप्सूल लगाया गया है, जिसमें गलियों से कचरा लेकर आने वाले वाहन कूड़ा डालेंगे। एक कैप्सूल की क्षमता 12 टन से अधिक है। मोहल्लों से आने वाले छोटे वाहन इसमें कचरा डालते रह...