अमरोहा, दिसम्बर 10 -- रजबपुर में बीते बुधवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार एमबीबीएस डॉक्टरों की मौत के बाद पुलिस-प्रशाशन चौकन्ना हो गया है। हाईवे पर निगरानी बढ़ा दी गई है। हाईवे किनारे या सर्विस रोड पर बेवजह खड़े होने वाले वाहनों पर निरंतर कर्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में यातायात पुलिस एवं एनएचएआई की संयुक्त टीम ने हाईवे जोया एवं टोल प्लाजा के दोनों ओर विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई। मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटवाया गया। कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए टीम ने वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। बताया कि सड़क पर वाहन खड़ा न करें, इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ती है।...