अलीगढ़, फरवरी 20 -- -अलीगढ़ के उद्यमी बोले, अप्रत्यक्ष रूप से यूपी बजट किफायती -विकासपरक बजट पेश कर हर सेक्टर को लाभ देने का प्रयास मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में खुलेंगी 2500 नई इकाइयां फोटो- नंबर गेम 06 हजार से अधिक है जिले में एमएसएमई इकाइयां 07 हजार करोड़ से अधिक है सालाना निर्यात 2.5 लाख से अधिक श्रमिकों को मिलता है रोजगार हिन्दुस्तान संवाद। अलीगढ़। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अपना बजट पेश किया है। जिसमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। बजट में एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन, सब्सिडी, बुनियादी ढांचे का विकास, डिजिटलीकरण, निर्यात संवर्धन, कौशल विकास, और रोजगार सृजन जैसे विभिन्न उपायों पर जोर दिया है। हालांकि सीधे तौर पर अलीगढ़ के...