देवघर, अक्टूबर 31 -- जसीडीह प्रतिनिधि यात्रियों की बढ़ती मांग और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चार लोकप्रिय एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित (एसी) और शयनयान श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह पहल यात्रियों के यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक व सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई है। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर- 13418/13417 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास और स्लीपर कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। यह परिवर्तन 6 नवंबर 2025 से दोनों दिशाओं में प्रभावी होगा। अब यह ट्रेन 14 की बजाय 16 कोचों के साथ चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या- 19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता-मदार जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह कोच 3 नवंबर से 24 नवंबर तक मदार जंक्शन से और 6 से 27 नवंबर...