बाराबंकी, जुलाई 25 -- यूपी के बाराबंकी में शादी के एक महीने बाद ही दामाद ससुराल पहुंचा। दामाद अकेला नहीं था वह चार एंबुलेंस में 20 लोगों के साथ ससुराल पहुंचा था। आस-पड़ोस के लोग पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाए। कुछ देर बाद घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आनी सुनाई देने लगीं। इसके बाद मोहल्ले के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़े। दरअसल कुछ दिन पहले तेज गाड़ी चलाने को लेकर दामाद से मोहल्ले वालों का विवाद हो गया था। इसके बाद दामाद एंबुलेंस में लोगों को भरकर ससुराल पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। मोहल्ले के लोगों ने भी लाठी-डंडे से दामाद और उनके साथियों पर हमला बोल दिया। इसमें एक पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के बीच कार को तेजी से निकालने को लेकर विवाद सामन...