मुजफ्फर नगर, जून 14 -- पावर कारपोरेशन की टीम के द्वारा पुरकाजी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाते हुए उपभोक्ताओं के मीटर चेक किए गए। इस दौरान चार उपभोक्ताओं के मीटर के अंदर शंट डिवाइस लगी हुई मिली है। इन उपभोक्ताओं पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मुख्य अभियंता पवन कुमार ने बताया कि कस्बा पुरकाजी में संदिग्ध विद्युत मीटर को चेक किए गए। उपखंड अधिकारी पुरकाजी, सहायक अभियंता मीटर, अवर अभियंता और कर्मचारियों के द्वारा मोहल्ला जटान में चैकिंग की गई। इस दौरान समयदिन, सगीर, जावेद और मोहल्ला खेड़ा दरवाजा में समसिदा घर पर लगेे मीटर को चेक किया गया। चैकिंग के दौरान मीटर के अंदर शंट डिवाइस लगी हुई पायी गई। जो मीटर की रीडिंग को कम करती है बिजली का उपयोग करते पाए गई है। इनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जा रही है। मौके पर सभी मीटर को डिक्...