गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- ट्रांस हिंडन। कई इलाकों में रविवार को केवल सुबह के समय ही जलापूर्ति हुई। इसके चलते डीएलएफ कॉलोनी, अर्थला, कड़कड़ मॉडल और वसुंधरा सेक्टर-16 के लोगों को शाम के समय पानी खरीदना पड़ा। इससे उनकी जेब पर 100 रुपये तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति, कम प्रेशर और एक समय की आपूर्ति की समस्या आम हो चुकी है। रविवार को भी कई इलाकों में सिर्फ सुबह ही पेयजल आपूर्ति हुई। इससे लोगों को शाम के समय बोतलबंद पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यही समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले इलाके में नई पेयजल लाइन डाली गई थी, जिससे कई कनेक्शन खुले हुए हैं और पानी व्यर्थ बहता है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि करीब छह माह पहले इलाके में नई लाइन...