गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- ट्रांस हिंडन। शहर के चार इलाकों में एक सप्ताह से दूषित पेयजल की समस्या बनी हुई है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। सोमवार को राजेंद्र नगर सेक्टर-2, सेक्टर-5, सत्यम एंक्लेव और राजबाग कॉलोनी में गंदे पानी की आपूर्ति हुई। करीब एक सप्ताह से साहिबाबाद क्षेत्र के लोग साफ पानी के लिए तरस रहे है। चार इलाकों में एक सप्ताह से दूषित जलापूर्ति हो रही है। जलकल विभाग के कर्मचारी लगातार पेयजल लाइन में फॉल्ट तलाश रहे हैं। पेयजल लाइन में फॉल्ट के वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेयजल की समस्या हर दूसरे-तीसरे दिन खड़ी हो जाती है। पानी या तो आता नहीं है और अगर आता है तो कम प्रेशर से या सीवर का पानी मिक्स होकर आता है। इसी तरह बीते एक सप्ताह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। श्याम पार्क निवासी सुरेश चं...