सिद्धार्थ, मार्च 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय, शिक्षक और छात्रों की प्रोफाइल अपलोड करने में जिले में स्कूलों की ओर से घोर लापरवाही बरती जा रही है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के स्तर से नाराजगी जताने के बाद डीआईओएस ने चार विद्यालयों के संबंधित प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया है। नोटिस में अविलंब डाटा फीडिंग न होने पर दो वर्ष का वार्षिक वेतन वृद्धि रोकते हुए विधिक कार्रवाई करने तक की चेतावनी दी है। जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन मान्यता प्राप्त स्कूलों की तरफ से यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले चार स्कूलों के विद्यालयों को नोटिस जारी कर पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी तत्काल आपलोड करने के लिए कहा गया है। इनमें किसा...