नई दिल्ली, जून 16 -- आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने रविवार को दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गर्मियों के इस भीषण मौसम में दिल्लीवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, और भाजपा की तथाकथित 'चार इंजन' वाली सरकार इस संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। भारद्वाज ने सवाल उठाया कि सरकार ने समर एक्शन प्लान के तहत कितने नए ट्यूबवेल लगाए, जिसका जवाब अभी तक जनता को नहीं मिला।बीजेपी सरकार पर कसा तंज सौरभ भारद्वाज ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा, 'भाजपा दावा करती है कि उनके पास केंद्र, दिल्ली, एमसीडी और उपराज्यपाल के चार इंजन हैं, लेकिन इन इंजनों ने दिल्ली को पानी की एक बूंद तक नहीं दी।' उन्होंने आरोप लगाया कि गर्मियों की शुरुआत से पहले ट्यूबवेल लगाने...