नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली एनसीआर में अचानक हुए मौसमी बदलाव और तेज हवा के चलते धूल का गुबार छा गया। वायुमंडल में कोहरे जैसी परत छाने से दृश्यता काफी कम हो गई। इस बीच पलूशन लेवल (एक्यूआई) भी काफी बढ़ा पाया गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में अचानक बढ़े पलूशन पर हमला बोला। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- चार इंजन की भाजपा सरकार में एक्यूआई 500 पार पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी के ऑफीशियर एक्स हैंडल पर धूलभरे आसमान की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- मई के महीने में ही दिल्ली- एनसीआर के कई इलाक़ों में AQI- 500 के पार पहुंच चुका है। वातावरण में धूल और ज़हरीली हवा फैली हुई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। दिल्ली और आसपास के सभी राज्यों में BJP की सरकार है, लेकिन कोई भी बीजेपी सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। यह भी पढ़ें- म...