मैनपुरी, अगस्त 27 -- जनपद में रजवाह से सिंचाई का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा। विभाग की मनमानी के चलते किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। घिरोर क्षेत्र के पचावर रजवाह में निचली गंग नहर सिंचाई विभाग द्वारा कुलावे ऊंचाई पर लगा दिए गए। जो कुलावे पाइप के लगाए गए हैं वह चार इंची लगा दिए गए। जिससे रजवाह से खेतों में पानी निकालना मुश्किल हो रहा। ग्रामीणों की ये समस्या पिछले तीन माह से बनी हुई है। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या का स्थायी समाधान की मांग की है। घिरोर क्षेत्र के पचावर रजवाह से किसानों की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही। रजवाह में तीन माह पूर्व कुलावे बनाने के लिए विभाग ने चार इंची पाइप लगवाया। चार इंची पाइप लगवाने में भी लापरवाही की गई। ये पाइप अधिक ऊंचाई पर लगा दिए गए। जिससे पर्याप्त पानी कुलावे से नहीं निकलता। एक एकड़ खेत भरने मे...