पलामू, अगस्त 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में बुधवार की सुबह में चाकू से मार कर 60 वर्षीय ननकलिया कुंवर को जख्मी किए जाने के आरोप में जख्मी महिला के फर्द ब्यान के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि महिला द्वारा दिये गए फर्द ब्यान के आलोक में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी कल्याणपुर निवासी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिए गए फर्द ब्यान के आलोक में कल्याणपुर निवासी उपेंद्र चौधरी,आशा देवी,मनोरमा देवी एवं सोनवा देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बुधवार की सुबह ननकलिया किसी काम से छपरदागा जा रही थी, इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर अचानक उपेंद्र चौधरी ने चाकू से गर्दन सहित अन्य ज...