हरदोई, मई 27 -- हरदोई। कोतवाली देहात पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक नगदी व पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चारों से पूछताछ करने के बाद न्यायकि हिरासत में भेजा गया। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि सोमवार को कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे थे। इसी दौरान शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली कला निवासी श्रवण कुमार ,हरपालपुर थाना क्षेत्र के खमोर निवासी जितेंद्र कुमार, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गन्नू निवासी करनलाल बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास तलाशी ली गई। उनके कब्जे से 245 ग्राम स्मैक 1850 रुपए नगद ,पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दु...