बस्ती, फरवरी 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 31 पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव होने जा रहा है। इनमें प्रधान का एक तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार पद शामिल है। इन पांच पदों में चार आरक्षित व एक अनारक्षित है। सात ब्लॉक में होने वाले उपचुनाव के लिए आरओ व एआरओ की तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड गौर ग्राम पंचायत गयाजीतपुर में ग्राम प्रधान का उपचुनाव होना है। यह पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार पदों पर होने वाले उपचुनाव में दो पद रामनगर और दो पद सल्टौआ गोपालपुर के हैं। रामनगर वार्ड संख्या 64 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, सल्टौआ गोपालपुर के वार्ड नंबर 41 पकरी चौबे अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 88 पोखरभिटवा अनुसूचित जाति के लिए आरक्...