लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डीजी फायर सर्विस अविनाश चन्द्र, एडीजी नियम व ग्रंथ भजनी राम मीना, एसपी लोकशिकायत शशिकांत और एसपी ईओडब्ल्यू लाल साहब यादव शुक्रवार को रिटायर हो गए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में इन अफसरों को सम्मानित किया। इस मौके पर उनके कार्यकाल के दौरान अनुभवों को साझा किया गया। वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अविनाश चन्द्र मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। वह अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड ), पीलीभीत, गोण्डा समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2005 में डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने पर वह अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, बरेली रेंज में तैनात रहे। वर्ष 2009 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए। वर्ष 2022 में डीजी पद पर प्रोन्नत हुए। इस समय फायर सर्विस के डीजी थे। शशिकान्त वर्ष 1997 बैच के पी...