धनबाद, जून 7 -- सिजुआ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2024 बैच के चार अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण अवधि के तहत राज्य भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को टाटा स्टील की सिजुआ कोलियरी का दौरा किया। इन अधिकारियों में नाजिश उमर अंसारी, आनंद शर्मा, हिमांशु लाल व सिद्धांत कुमार थे। टाटा स्टील की भूमिगत खान में अपनाए गए सुरक्षा मानकों व उसके बेहतर रख-रखाव की सराहना की। उन्होंने खान में की गई मशीनीकरण की प्रक्रिया की भी प्रशंसा की व विशेष रूप से चेयरलिफ्ट मैन राइडिंग सिस्टम की सराहना की, जो प्रतिदिन खनिकों व कर्मचारियों को आरामदायक परिवहन सुविधा प्रदान करता है। अतिथियों के भ्रमण के दौरान धनबाद के खान निरीक्षक सुमित कुमार भी उनके साथ थे। टाटा स्टील की ओर से श्वेता मिश्रा, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन व राजीव दत्ता, सीनियर एरिया मैनेजर, कोल बाय कोऑर्डिनेशन...