पटना, अक्टूबर 5 -- राज्य सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग की रविवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक मधुबनी नगर निगम के आयुक्त अनिल कुमार चौधरी को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। इनके साथ ही जहानाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव संजय कुमार को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक जबकि किशनगंज के डीडीसी स्पर्श गुप्ता को बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...