हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कलां परिसर में संचालित चार आंगनबाड़ी केंद्रों के ताले तोड़कर चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, सामने स्थित जनसुविधा केंद्र के ताले तोड़ने में नाकाम रहे तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। घटना का फुटेज सामने आया है, जिसमें दो से तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कलां में आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक, दो, चार और पांच संचालित हैं। शनिवार को कार्यकत्रियां काम निपटाकर घर चली गई थीं। रविवार को छुट्टी होने के कारण केंद्र बंद रहे। सोमवार सुबह जब कार्यकत्रियां पहुंचीं तो चारों केंद्रों के ताले टूटे मिले। अंदर देखा तो गैस सिलेंडर, मोटर, एलसीडी, थालियां, गिलास, बाल्टी, प्रेशर कुकर सहित अन्य सामान गायब था। इसी परिसर के सामने बने जनसुविधा केंद्र मे...