बरेली, अप्रैल 25 -- आरपीएफ मुख्यालय ने मंगलवार की रात अवैध वेंडरिंग के मामले में चार वेंडरों को पकड़ा है। पूछताछ में वेंडरों ने बताया, उनके पास कोई परमिट, मेडिकल नहीं है। वह रेलवे में ही अधिकारियों के आफिसों में दिन में काम करते हैं, रात को ट्रेनों और बसों में वेंडरिंग करते हैं। वेंडरों को छुड़वाने को लेकर सिफरिशें की गई थीं। टीम ने कोई वेंडर नहीं छोड़ा। रेल एक्ट में कार्रवाई की गई। आरपीएफ आईजी ने उत्तर रेलवे में अवैध वेंडरिंग को मुख्यालय स्तर से स्पेशल टीमें बनाकर चेकिंग शुरू कराई है। जिसमें एसआईबी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर आदि होते हैं। टीम ने मंगलवार रात में जंक्शन पर छापा मारा। चार वेंडर पकड़े। उनके पास मेडिकल कार्ड,परमिट आदि नहीं था। जब उनसे पूछा गया तो बताया, वह अवैध रूप से कार्य करते हैं। दिन में जंक्शन पर अधिकारियों के यहां काम करते...