बलरामपुर, फरवरी 24 -- हादसा रविवार रात हुई चारों दुर्घटनाएं, गंभीर रूप से दो घायलों को किया गया रेफर महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दतौली चीनी मिल निकट गन्ना भरे ट्राला से लड़ी, सात घायल बलरामपुर, संवाददाता। चार अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटनाओं में मासूम बच्ची समेत तीनों लोगों की मौतें हुई हैं। पचपेड़वा कोतवाली क्षेत्र में मासूम बच्ची की पिकअप से टकराकर मौत हुई है। वहीं पुलिया के नीचे बाइक गिरने पर एक युवक की मौत हुई। बलरामपुर चीनी मिल के यार्ड में सोए युवक पर किसी ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के क्रम में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गोंडा जिला स्थित दतौली चीनी मिल निकट गन्ना भरे ट्राला से लड़ गई जिसमें सात श्रद्धालु घायल हुए हैं। चारों दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल ...