साहिबगंज, जुलाई 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दरला गांव में सांप काटने से एक युवती मूर्छित हो गई। जानकारी के अनुसार रूपा हेंम्ब्रम (18) अपने घर में काम कर रही थी उसी दौरान एक सांप काट लिया । वहीं उधवा प्रखंड के बालु गांव निवासी सीमा खातून(27) घर के आंगन में काम कर रही थी। तभी सांप ने काट लिया। प्यारपुर निवासी जिशात सेख (18) घर के पीछे काम कर रहा था तभी सांप ने काट लिया। वहीं राजमहल अपने रिश्तेदार के घर आए बिहार के पूर्णिया निवासी विजय साहा के पुत्र विकास साहा (24) को भी सांप ने काट लिया। सभी को उनके परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। करंट लगने से एक महिला मूर्छित राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के वार्ड नंबर 6 के बर्मन कॉलोनी में रविवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला मूर्छित हो गई। जानकारी के अनुसार बर्मन कॉलोनी के ...