फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- थाना रामगढ़ पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ ने पुलिस बल के साथ चैंकिंग के दौरान चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पाते मोमीन पुत्र अलिया उर्फ अली हुसैन निवासी अब्बास नगर मुबीन नेता के घर के पास थाना रामगढ़, आरिफ उर्फ टिक्कुल पुत्र गफूर निवासी चिश्ती नगर थाना रामगढ, समीर पुत्र बबलू निवासी मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना रामगढ़, मोहसिम उर्फ नंगा पुत्र बाबू खान निवासी अब्बास नगर सुल्तान हसन मस्जिद के पास थाना रामगढ बताए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक चोरी का ई-रिक्शा, 12 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...