लातेहार, नवम्बर 12 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका प्रखंड क्षेत्र के अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित चार आवासों लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी एवं बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नव-निर्मित आवासों का उद्घाटन किया। प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना से गरीब परिवारों को सम्मानपूर्वक रहने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रखंड क्षेत्र का कोई भी परिवार बेघर न रहे। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन में पंचायत सेवक और रोजगार सेवक की भूमिका सराहनीय रही है। कार्यक्रम में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...