कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- विकास खंड सरसवां के सेंगरहा ग्रामसभा में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी ने चार अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र करार देते हुए प्रथम किस्त जारी कर दिया था। अपात्रों को जारी की गई धनराशि की रिकवरी तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी से कराये जाने के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मनोज कुमार वर्मा ने जिला विकास अधिकारी को पत्र भेजा है। जिला विकास अधिकारी शैलेन ब्यास को भेजे गए पत्र में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मनोज कुमार वर्मा ने बताया है कि सरसवां ब्लॉक के सेंगरहा ग्रामसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में बतौर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय की तैनाती रही। इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अन्तर्गत सीता देवी पत्नी छेदीलाल, सीता देवी पत्नी कैलाश, अमित कुमार साहू ...