देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रान्त वीर के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के चार लोगों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिसमे दो लोगों पर एक से अधिक थानों में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरमा निवासी विजय यादव पुत्र बल्ला यादव उर्फ रामबल्लभ यादव, सत्यवान यादव उर्फ सोनू पुत्र सुदर्शन यादव एवं बनसप्ती बाजार(बेलकुण्डा) निवासी मोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव एवं अनिरूद्ध यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकन यादव के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें विजय यादव व सत्यवान यादव के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में तीन-तीन मुकदमें दर्ज हैं। वहीं मोनू यादव व अनिरूद्ध यादव के विरूद्ध भी हत्या के प्रयास समेत गौरीबाजार व रूद्रपुर कोतवाली में तीन-तीन मुकदमें दर्ज हैं...