चंदौली, सितम्बर 20 -- चंदौली। चकिया और शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सिकंदरपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान और अन्य जगहों से चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं राजस्थान और चंदौली के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद किया। इस मामले का खुलासा शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध एवं आपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह और शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिकंदरपुर की तरफ से 2 वाहन चोर बाइक से पंचवनिया तिराहे की तरफ आ रहे हैं। वह किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसपर दोनों थाने की पुलिस टीम सिकंदरपुर तिराहे पर च...