सोनभद्र, सितम्बर 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों व सम्बन्धित कम्प्यूटर आपरेटर के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पेशल क्लोज व असंतुष्ट फीडबैक प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से बारी-बारी से समीक्षा की। डीएम ने समीक्षा में पाया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में कुछ अधिकारियों द्वारा स्थलीय भ्रमण नहीं किया जाता है। न ही शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क ही किया जाता है। इससे पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। शिकायतों के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से न तो सम्पर्क ही किया जाता है और न ही स्थलीय सत्यापन के लिए भ्रमण ही किया जाता है। इसके कारण असंतुष्ट फीडबैक पोर्टल पर प्राप्त होते है। शिकायती प्रार्थना ...