बरेली, दिसम्बर 9 -- फोटो दीप तिवारी हिन्दुस्तान पड़ताल - बेनामी प्रोहिबिएशएन यूनिट के नोटिस के बाद नौ खसरों को किया गया है अटैच - कालोनियों के मैप में शामिल चार खसरों की जमीन पर बनी हुईं हैं घर-इमारतें बरेली, मुख्य संवाददाता। बेनामी प्रोहिबिएशएन यूनिट के नोटिस पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने बिल्डर चरण पाल सिंह सोबती के नौ खसरों में बंटी 18 बीघा कृषि भूमि को अटैच कर दिया। हिन्दुस्तान की पड़ताल में पाया गया कि इनमें से चार खसरा नंबरों की जमीन गोल्डन ग्रीन पार्क और ग्रेटर ग्रीन पार्क के बीडीए से स्वीकृत मानचित्र में शामिल है। अधिकांश पर घर-इमारतें बन चुकी हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार ने नौ खसरों की कृषि भूमि को अटैच कर बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया है। कभी यह जमीन बिल्डर चरण पाल सिंह सोबती के कर्मचारी छत्रपाल सिंह के नाम थी। बाद में छत्रपाल की वसीयत के आ...