सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मोहाना थाना क्षेत्र स्थित कपिलवस्तु में 22 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार पुलिसकर्मी एक युवक को उठा ले गए। कुछ देर बाद युवक के सड़क किनारे बेहोश मिलने पर सनसनी फैल गई। डीआईजी ने इस मामले में गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर मोहाना पुलिस ने चार अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। डीआईजी ने मोहाना एसओ समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर भी दिया। कपिलवस्तु स्थित वार्ड नंबर चार गांधी नगर निवासी अशोक कुमार के पुत्र अवनीश पटेल ने मोहाना पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा कि 22 अक्तूबर की रात आठ बजे उसके गांव से मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के लिए मोहाना घाट के लिए निकली थी। वे लोग ऊंजी पहुंच गए थे लेकिन पूजा समिति के पदाधिकारी पीछे रह गए। उन लोगों ने प्रतिमा वहीं रोक द...