सीतापुर, मार्च 17 -- संदना, संवाददाता। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के गोपालपुर गांव में चार अजगरों के मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर चारों अजगरों को पकड़ कर अपने साथ ले गए और धनधारी के जंगलों में छोड़ दिया। बताते चलें कि गोपालपुर गांव में वन विभाग की टीम दो अजगरों को पकड़ चुकी है। एक अजगर ने एक बकरी को शिकार बनाया था। दूसरे अजगर ने खेरवा गांव के 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। वन अधिकारी ऋषभ सिंह तोमर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी। अजगरों को पकड़ कर धनधारी जंगल में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...