बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर स्थित डाकखाने में पिछले चार अगस्त से सर्वर डाउन होने के कारण कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह हो गई कि डाक के जरिये लोगों को रक्षाबंधन पर राखी आदि भेजना था, वह भी नहीं जा पायी। जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री दिलीप गुप्ता ने इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। व्यापार मंडल जिला मंत्री दिलीप गुप्ता ने बताया कि चार अगस्त से अब तक तुलसीपुर डाकखाने में कोईकार्य नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...