गिरडीह, जुलाई 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। राज्य में मुस्लिम संगठनों ने 4 अगस्त को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। यह घेराव एस अली की अध्यक्षता में होगा। इस बाबत जमुआ के समाजसेवी एसरार आलम ने बताया कि झारखंड में स्थानीय नीति लागू नहीं होने से यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। 13 अनुसूचित जिलों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलने से सरकारी नौकरियों में उनकी भागीदारी नहीं हो पा रही है। मुस्लिम समाज के न्याय, अधिकार, शिक्षा, रोजगार और विकास से जुड़े मुद्दे अब तक अनसुलझे हैं। राज्य में 68 से ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 में संशोधन कर अब तक लागू नहीं किया गया। फाजिल और बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को माध्यमिक आचार्य उर्दू पद की बहाली से बाहर कर दिया गया। जैक ने मदरसा आलिम और फाजिल डिग्री की पर...