प्रयागराज, सितम्बर 24 -- धूमनगंज पुलिस स्टेशन के सामने वाली सड़क से झलवा की ओर जाने वाले ध्यान दें। रेलवे ब्रिज संख्या 42 पर काम होने वाला है। इसके कारण 25 सितंबर से चार अक्तूबर तक एक तरफ का रास्ता बंद होगा। दूसरी ओर से आवागमन होगा। इसके कारण यातायात का दबाव बढ़ जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के अधीन स्थित रेलवे ब्रिज संख्या-42 (झलवा) के नीचे आरसीसी रोड का निर्माण कार्य किया जाना है। इसलिए ब्रिज के एक तरफ धूमनगंज से झलवा की ओर जाने वाली सड़क 25 सितंबर से चार अक्तूबर तक बंद (ब्लॉक) रहेगी। सड़क यातायात के लिए आमजन के लिए ब्रिज के विपरीत दिशा की सड़क जो झलवा से धूमनगंज की ओर जाती है, इस अवधि में खुली रहेगी। रेल...