लखनऊ, सितम्बर 30 -- ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की कार्यकारिणी और अंजुमनों के जिम्मेदारों की बैठक मिशन के हेड ऑफिस फरंगी महल में हुई। बैठक में जश्न-ए-गौसुलवरा और जुलूस-ए-गौसिया की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगीमहली ने बताया कि परंपरागत जश्न-ए-गौसुलवरा और जुलूस-ए-गौसिया चार अक्तूबर को चौक स्थित दरगाह मखदूम शाहमीना में सुबह 10 बजे से जश्न-ए-गौसुलवरा का आयोजन शुरू किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे परंपरागत जुलूस-ए-गौसिया दरगाह मखदूम शाहमीना से आरंभ होकर मेडिकल कॉलेज स्थित दरगाह हाजी उल हरमैन तक पहुंच कर सलात ओ सलाम और दुआ पर पूरा होगा। क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गो से परम्परागत तरीके से जुलूस-ए-गौसिया की अंजुमने अपने जुलूस लेकर सुबह से दरगाह शाह मीना शाह के आस्ताने पर पहुचना शुरू हो जाती है। इस अ...