लातेहार, अक्टूबर 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। मानसून के बाद चार अक्टूबर को भी नहीं खुला बेतला नेशनल पार्क। इससे वन-प्रबंधन के प्रति बेतला के पर्यटन कर्मियों,कारोबारियों और आसपास के लोगों में घोर नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। वहीं पार्क नहीं खुलने से आए दिन सैकड़ों पर्यटकों को पार्क प्रवेश द्वार से मायूस व निराश हो लौटते देखा जा रहा है। पर्यटकों और आसपास के लोगों की शिकायत है कि मॉनसून ऋतु में जब पार्क बंद था तो उस वक्त प्रबंधन द्वारा पार्क की जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़कों को आखिरकार दुरुस्त क्यों नहीं कराया गया? इसके पूर्व भी अधिक बारिश होने के बावजूद कई बार खराब मौसम के दौरान रिमझिम फुहारों के बीच पर्यटकों के लिए तय समय पर एक अक्टूबर को खोल दिया गया था।पर इसबार प्रबंधन अपने तानाशाही रवैया के जरिए किसी खास कारण से बारिश और क्षतिग्रस्त सड़कों का ह...