लखीसराय, सितम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद लखीसराय की साधारण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सभापति अरविन्द पासवान की अध्यक्षता में परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपसभापति शिव शंकर राम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व की तैयारी, सशक्त स्थायी समिति में लिए गए निर्णयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में आंबेडकर बस पड़ाव और लालू बस पड़ाव की निविदा अविलंब भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही निविदा शर्तों में 10 प्रतिशत वृद्धि और अनुभव की अनिवार्यता हटाने का निर्णय लिया गया। वार्डों से प्राप्त विभिन्न मांगों पर विचार करते हुए कई सड़कों, नालियों, सामुदायिक भवनों और तालाबों की मरम्मत व सफाई कार्य कराने पर सहमति बनी। वा...