लखीसराय, सितम्बर 25 -- चानन, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा के बाद 04 अक्टूबर को कछुआ में डीएम मिथिलेष मिश्रा की अगुवाई में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी समाजिक कार्यकर्त्ता प्रमोद शर्मा ने देते हुए कहा कि पिछले रविवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय कक्ष में आदिवासी समाज के युवाओं के साथ बैठक हुई थी। बैठक में 28 सितंबर को आदिवासी महोत्सव मानने का निर्णय लिया गया था। लेकिन दुर्गा पूजा होने के कारण इसे बढ़ाकर 04 अक्टूबर किया गया। प्रेस रलीज जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आहूत कार्यक्रम में कछुआ के अलावा वासकुंड, महजनमा, जगुआजोर, सतघरवा, दुगधम कोड़ासी के होनहार युवाओं को इसमें हुनर दिखाने का मौका दिया जायेगा। महोत्सव में फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जायेगा। आदिवासी समाज के एक मात्र युवा पप्पू कोड़ा के स्नातक ह...