मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने शनिवार को खीरीबाग से चार अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्यों के पास से दो ई-रिक्शा, छह बाइक, 12 बैट्री बरामद किया। शहर कोतवाली पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस टीम ने खीरीबाग के पास दबिश दिया। पुलिस टीम की दबिश और घेराबंदी में चार अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस टीम ने दबोच लिया। गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की शिनाख्त देवदत्त गिरी निवासी मुंगेशर थाना सरायलखंसी, कन्हैया राम निवासी मलिकनाथपुर थाना मरदह जिला गाजीपुर, धर्मेन्द्र राम निवासी लीलापुर भरसड़ थाना बिरनो गाजीपुर...