गढ़वा, अप्रैल 29 -- गढ़वा, हिटी। जिलेभर में राजस्व से जुड़े कार्यों में देरी और लेटलतीफी के मामले आते रहे हैं। विभाग में स्वीकृत पद के विरुद्ध पदाधिकारियों और कर्मियों के नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिलांतर्गत कुल 19 अंचल हैं। सभी अंचलों में सीओ का एक-एक पद स्वीकृत है। उसके विरुद्ध चार अंचल डंडई, बरडीहा, विशुनपुरा और सगमा में अंचल पदाधिकारी का पद रिक्त है। उक्त अंचल में प्रभारी सीओ के भरोसे कार्य संचालित कराए जा रहे हैं। उसी तरह सभी अंचलों में एक-एक अंचल निरीक्षक (सीआई) का पद है। उसके विरुद्ध मात्र एक डंडा अंचल में सीआई कार्यरत हैं। वहीं 18 अंचलों में और एक भू-अर्जन कार्यालय में कुल 19 सीआई का पद प्रभार के भरोसे संचालित हो रहा है। उसी तरह जिला में कुल राजस्व कर्मचारियों का चयनित पद 102 है। उनके विरुद्ध 65 राजस्व कर्मचारी कार्...