नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- यूटा वैली यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन इस मामले में मुख्य आरोपी है। उसने छत पर जाकर गोली चलाई और बाद में कबूल किया कि उसने किर्क के प्रति घृणा के कारण यह कदम उठाया। एफबीआई और स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि रॉबिन्सन ने ऐसा क्यों किया। लेफ्टिस्ट विचारधारा, ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन और डिस्कॉर्ड जैसे प्लेटफॉर्म पर उसकी गतिविधियां इस घटना का कारण हो सकती हैं। यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क टाइम्स के पीछे क्यों पड़े ट्रंप? 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हत्याकांड को 'रेडिकल लेफ्ट' की साजिश करार दिया। यूटा गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने रॉबिन्सन के परिवार से ब...