मेरठ, नवम्बर 5 -- मवाना। उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती में जिला गंगा समिति, मेरठ की ओर से नमामि गंगे कार्यक्रम हुआ। इसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, रंगोली, स्लोगन लेखन, प्रश्नोत्तरी और स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर तुषार गुप्ता ने बच्चों को गंगा के महत्व और संरक्षण के बारे में जानकारी दी। बताया कि गंगा भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है और इसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई। नमामि गंगे के स्पेयर हेड इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि स्वच्छता और साफ-सफाई हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए। चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार स्वर्णा पोसवाल, द्वितीय पुरस्कार कंदर्प...