पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने महिला थाना एवं एससी- एसटी थाना का निरीक्षण किया। एसपी स्वीटी सहरावत एवं एएसपी आलोक रंजन इस दौरान उनके साथ रहे। निरीक्षण के पूर्व पुलिस कर्मियों ने डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। महिला थाना के निरीक्षण के दौरान सात मामलों में चार्जशीट फॉर्म भरकर इसे न्यायालय में समर्पित नहीं करने का मामला सामने आए। ये सभी मामले पिछले वर्ष के थे। निरीक्षण के दौरान में बात प्रकाश में आई कि ऐसा करने के लिए किसी वरीय पदाधिकारी की कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस थाना में कुल 26 केस पेंडिंग पाए गए। थाना में एसएचओ सहित दो पदाधिकारियों की प्रतिनिय...