खगडि़या, जुलाई 9 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली चार्टर्ड एकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा को पहली ही कोशिश में उत्तीर्ण कर 23 वर्षीय सारांश गोयल ने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि हज़ारों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गए। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान द्वारा आयोजित यह परीक्षा अत्यंत चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, जिसमें हर साल सफलता का प्रतिशत बहुत कम होता है। सारांश ने इस परीक्षा में सफलता पा कर अपने पिता श्री सत्यनारायण टिवड़ेवाल व पूरे खगड़िया क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सारांश ने अपनी स्कूली शिक्षा न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल, खगड़िया से पूरी की और फिर भवानीपुर कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) करते हुए सीए की पढ़ाई शुरू की। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने प्रतिष्ठित फर्म के पीएमजी में आर्टिकलशि...