बुलंदशहर, फरवरी 4 -- इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट की बुलंदशहर ब्रांच के तत्वावधान में सोमवार की देर शाम नगर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बजट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में दिल्ली से आये सीए ज्यन्द्रे तिवारी और सीए दीपक भोलुसरिया ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ब्रांच अध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा एवं बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आयकर आयुक्त योगेश शर्मा ने किया। संचालन सीए अवकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बुलंदशहर जिले के सीए एग्जाम पास करने वाले व नये सीए बनने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। ब्रान्च के उपाध्यक्ष सीए अंशित अग्रवाल ने बताया कि बुलन्दशहर ब्रान्च जल्द ही सीए कोर्स की तैयारी कर रहे बच्चों के लिये एक लाइब्रेरी और स्टडी रूम बनाने जा रही है, जिससे बच्चों को कोई अस...