देहरादून, मार्च 17 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म के निजी कंपनी के बैंक खाते से अवैध लेनदेन का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मनोज पंडिता निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट सहस्रधारा की ओर से गौरव शोभना एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले के अनुसार मनोज पंडिता एमजी वर्ल्ड डोर्स एंड विंडोरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी का करंट खाता राजपुर रोड स्थित बैंक शाखा में संचालित है। वर्ष 2023 से कंपनी के खाते का ऑडिट, जीएसटी और बैलेंस शीट का कार्य गौरव शोभना एंड कंपनी की ओर से किया जा रहा था। फर्म के अधिकृत सीए राजेश कुमार नाथ कंपनी के चालू खाते का संचालन ...