मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जिला शाखा में चार्टर्ड एकाउंटेंट के विद्यार्थियों का दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमेशन एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के प्रति समझ विकसित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा के अध्यक्ष सीए शशि भूषण कुमार ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए विकास कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सीए राकेश कुमार सिन्हा, सीए राजेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य फैकल्टी के रूप में सीए अमितेश अग्रवाल एवं सीए विवेक पटवारी ने विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता की अवधारणा, उसकी व्यावहारिक उपयोगिता तथा लेखा और वित्तीय क्षेत्र म...